लखनऊ: ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, समस्त परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, उ0प्र0 एवं समस्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद उ0प्र0 को ऐसे गैर जमानती वारण्टियों जो जघन्य अपराधों/गैंगेस्टर एक्ट में वाॅछित है, के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये थे।
उक्त के क्रम में यह भी निर्देशित किया गया था कि प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों के नेतृत्व मे ंगठित टीमों द्वारा गैर जमानती वारण्टियों की गिरफ्तारी की कार्यवाही की जाय। समस्त अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारियों द्वारा अभियान के दौरान अपने-अपने क्षेत्र/सर्किल के किसी एक थाना क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभायी जाय तथा जनपदीय पुलिस प्रभारी द्वारा अभियान का अनुश्रवण स्वयं किया जाय।
निर्देशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में एक साथ 02 दिवसीय अभियान चलाया गया, जिसके सार्थक परिणाम प्राप्त हुए। अभियान का जोनवार विवरण निम्नवत हैः-
जोन का नाम गिरफ्तार गैर जमानतीय वारण्टियों की संख्या
मेरठ 513
आगरा 597
कानपुर 311
गोरखपुर 587
वाराणसी 578
लखनऊ 613
इलाहाबाद 416
बरेली 625
इस प्रकार अभियान के दौरान कुल 4240 गैर जमानती वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया।