नैनीताल: उत्तराखंड अवैध खनन को रोकने के लिए नैनीताल जिले में डीएम दीपक रावत के निर्देश पर परिवहन महकमे और वन विभाग ने मुहिम छेड़ दी है।
इसके तहत परिवहन विभाग गौला नदी विभिन्न गेटो पर संचालित हो रहे वाहनों के सत्यापन कार्य में जुट गया है।
एआरटीओ प्रवर्तन डॉ गुरदेव सिंह ने दलबल के साथ सोमवार को शीशमहल गेट पर खनन वाहनों की चेकिंग शुरु की तो वाहन स्वामियों में हड़कम्प मच गया।
एआरटीओ ने आरआई के जरिए जहां वाहनों के फिटनेस और चेचिस नम्बरों का मिलान कराया। वहीं बगैर फिटनेस के गौला नदी में दौड़ रहे एक ट्रक पर पांच हजार का जुर्माना लगाकर उसे सीज भी कर दिया।
उनके मुताबिक गौला नदी के सभी गेटों पर चलने वाले वाहनों का सत्यापन कराया जाएगा।
4 comments