नई दिल्ली: नोएडा स्थित धरमपाल सत्यपाल (डीएस) ग्रुप की ‘पल्स’ कैंडी ने चॉकलेट व कैंडी जगत में
तूफान ला दिया है। कच्चे आम के फ्लेवर वाले ‘पल्स’ को लोगों ने इतना पसंद किया कि 8 महीने में ही इसका कारोबार 100 करोड़ रूपए का हो गया।
(शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने ‘पल्स’ की खट्ठी-मिट्ठी कैंडी का स्वाद नहीं चखा होगा।)
डीएस ग्रुप में न्यू प्रॉडक्ट डिवेलपमेंट के वीपी शशांक सुराना कहते हैं, ‘हमने इसे (पल्स कैंडी) एक रुपये में लॉन्च किया। अब दूसरी कंपनियां भी इसी रास्ते पर चलीं हैं। इससे पहले सभी कंपनी कैंडीज को 50 पैसे में बेच रही थी।’
148 comments