देहरादून: मुख्य सचिव एस.रामास्वामी ने वीडियों कान्फं्रेसिंग के माध्यम से प्रदेशभर के जिलाधिकारियों से कहा कि वित्त मंत्रालय भारत सरकार तथा नीति आयोग के निर्देशानुसार बदलते दौर में देशभर के साथ ही प्रदेश में भी ई-बैंकिग लेन-देन प्रणाली प्रभावी कर दी गयी है। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को ई-बैंकिग के माध्यम से जोडना है। उन्होनें कहा कि ई-बैंकिग लेन-देन पर कोई भी रोक नहीं है। कोई भी व्यक्ति आरटीजीएस, एनईएफटी, आईएमपीएस, पेटीएम, मोबाइल बैंकिग आदि के जरिए पैसे का लेन-देन कर सकता है। उन्होनें जिलाधिकारियों से कहा कि किसी भी खाते के संचालन के लिए आधार नम्बर लिंक होना जरूरी है। विशेष अभियान चलाकर सभी जिलाधिकारी विभिन्न बैंकों से समन्वय करते हुए शत-प्रतिशत खाताधारकों के आधार लिंक करायें। इससे खाताधारकों को भी सुविधा होगी। उन्होनें कहा कि अब डिजीटल पैमेन्ट का समय आ गया है। इसके लिए प्री-पेड कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड को बढ़ावा दिया जाये तथा इसकी जानकारी विभिन्न शिविरों के माध्यम से लोगों को दी जाये। जागरूकता शिविरों के आयोजन हेतु लीड बैंक अधिकारी एवं उत्तराखण्ड के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग का सहयोग लिया जाए। उन्होंने डी.जी.एम. एस.बी.आई. से समय-समय पर भी समाचार पत्रों में विज्ञापन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होनें कहा कि डिजीटल पैमेन्ट की प्रक्रिया नीति आयोग की वेबसाईट से प्राप्त की जा सकती है। नीति आयोग की मंशा के अनुसार कैशलैस ट्रांजेक्शन होना है।
मुख्य सचिव श्री रामास्वामी समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि की वे ठोस रणनीति के तहत बैंक खातों का आधार लिंक एवं डिजिटलीकरण को अभियान के रूप में चलाये तथा अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें, तथा जहां पर समस्या हो उनसे सीधे दूरभाष पर वार्ता करें। उन्होंने कहा कि किसानों को बैंकिंग की सेवाएं दिलाने के लिए पैक्स में अंकित खातों को जिला काॅपरेटिव बैंक खाते खुलवाकर उनके रूपे कार्ड बनाने एवं उसके वितरण को भी अभियान के तहत चलाये, ताकि किसानों द्वारा डेबिट कार्ड के माध्यम से भी नकदी का आदान-प्रदान किया जा सकें। समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी दुकानदारों को प्वाइंट आफ सेल (पी.ओ.एस.) लगाने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए तथा आधार जनरेशन, मोबाईल सीडिंग, विकासखण्ड स्तर पर कर्मियों को प्रशिक्षित करने, बैंक मित्र नियुक्त करने तथा उन्हें सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने सचिव सूचना प्रौद्योगिकि दीपक गैरोला को अपने अधिनस्थ केन्द्रों को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए।
सचिव वित्त अमित नेगी ने समस्त जिलाधिकारियों से बैंको के आधार लिंकेज, रूपे कार्ड वितरण, बैंक मित्रों की नियुक्ति एवं सक्रियता, एटीएम मशीनों की अद्यतन स्थिति जांचना आदि की प्रगति पर जानकारी प्राप्त की।
वीडियों कान्फं्रेसिंग में प्रमुख सचिव डा.उमाकांत पंवार, सचिव अमित कुमार नेगी, भूपिंदर कौर औलख, अपर सचिव श्रीधरबाबू अद्दांकी, उपमहाप्रबंधक एस.बी.आई. सुबीर कुमार मुखर्जी तथा सहायक महाप्रबंधक रमेश कुमार पंत सहित विभागाध्यक्ष एवं बैंक अधिकारी उपस्थित थे।