देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार को कैन्ट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित कार्यक्रम में डी.पी.एल. चैम्पियनशिप-2016 के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि दूनवासियों की खेल भावना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन अच्छी पहल है, इससे देहरादून के साथ ही दूर-दराज क्षेत्रों के युवाओं को भी अवसर मिलता है। राज्य सरकार खेल अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दो अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम तैयार किये जा रहे है। इसके साथ ही युवा खेल प्रतिभाओं को खेल प्रशिक्षण उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा मुनस्यारी और पौड़ी में भी खेल स्टेडियमों को विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि राज्य की खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मिले। हमारे यहां के युवाओं ने समय-समय पर अपनी खेल प्रतिभा से राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है। हमारा प्रयास है कि वर्ष 2018 तक हम खेल के क्षेत्र में मजबूत हो। विगत वर्ष हमने ग्रामीण खेल गतिविधियों पर फोकस किया था, इस अवसर वर्ष हम संस्थागत खेल पर फोकस कर रहे है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर डी.पी.एल. चैम्पियनशिप-2016 की विजेता टीम दून सिंघा तथा रनरअप टीम टिहरी लायंस टीम को ट्राफी व चैक प्रदान किया।
इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक राजकुमार, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, डी.पीएल. के कमिश्नर जय सिंह, चीफ पैटर्न सुशील राठी आदि उपस्थित थे।
1 comment