मेरठ/थाना सरधना: दिनांक 29-06-2015 को समय करीब 0600 बजे प्रातः थाना सरधना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भलसोना नहर पुल के पास पशु व्यापारी श्री वहीद, सुहेब, हाजी व चाॅद खाॅ निवासीगण मोहल्ला मुगलपुरा थाना कोतवाली जनपद बागपत कार से मडियाई पैठ जा रहे थे । रास्ते में स्विफ्ट कार सवार चार अज्ञात बदमाशों द्वारा रोककर 75 हजार रूपये छीन लिये गये।
इस संबंध में थाना सरधना पर मु0अ0सं0 328/15 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।
सिंडिकेट बैंक के एटीएम से तोड़कर रूपये चोरी
जनपद हापुड़/थाना हापुड़ देहात
दिनांक 29-06-2015 को रात्रि में थाना हापुड़ देहात क्षेत्रान्तर्गत कस्बा हथौड़ा में स्थित सिडिकेट बैंक शाखा में लगे एटीएम को तोड़कर अज्ञात चोर 01 लाख 36 हजार रूपये लेकर फरार हो गये ।
इस संबंध में थाना हापुड़ देहात पर अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण के प्रयास किये जा रहे हैं ।