केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-यूजी’ 2018 में बैठने वाले उम्मीदवारों को सरकारी एवं निजी कॉलेजों में प्रवेश दिलाने का वादा करने वाले चार लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।
दिल्ली स्थित ‘आकृति एजुकेशन’ के मालिक अश्वनी तोमर और आरती तोमर के साथ उत्तर प्रदेश निवासी एक दलाल मोहित कुमार तथा पंजाब स्थित एक कंसल्टेंसी एजेंसी के मालिक मनोज सिक्का के खिलाफ नकल और आपराधिक साजिश के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।
‘केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड’ (सीबीएसई), नीट के निदेशक संयम भारद्वाज द्वारा रविवार को शिकायत दर्ज कराने के बाद सीबीआई ने सोमवार को इन चारों के खिलाफ और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है।
प्राथमिकी के अनुसार, कुमार नीट परीक्षा में अभ्यर्थियों को देश भर के सरकारी और निजी कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के लिए दलाल का काम करता था।
ये चारों आरोपी नीट परीक्षा उत्तीर्ण कराने में अभ्यर्थियों को मदद पहुंचाने के आरोपी हैं। रविवार को अयोजित हुई नीट परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने भाग लिया था। By UPUK Live