16.4 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

सीबीआईसी करदाताओं के योगदान का सम्मान करने के लिए प्रशंसा प्रमाणपत्र जारी करेगा

देश-विदेश

जीएसटी 1 जुलाई 2017 को लागू किया गया एक ऐतिहासिक कर सुधार है। पिछले कुछ वर्षों में जीएसटी की दरों में कमी आई है, प्रक्रियाओं का सरलीकरण हुआ है और बढ़ती अर्थव्यवस्था ने भी कर आधार में बड़ी तेजी से वृद्धि की है। जीएसटी राजस्व में लगातार वृद्धि दर्ज की गई है और यह लगातार आठ महीनों से 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े से ज्‍यादा रहा है। जीएसटी के 4 साल पूरे होने की पूर्व संध्या पर उन करदाताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है जो जीएसटी की सफलता की गाथा का हिस्सा रहे हैं।

अत: इसे ध्‍यान में रखते हुए केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा उन करदाताओं की पहचान करने के लिए डेटा विश्लेषण किया गया, जिन्होंने समय पर रिटर्न दाखिल करने के साथ-साथ नकद में जीएसटी के भुगतान में व्‍यापक योगदान किया है। इसके परिणामस्वरूप 54,439 करदाताओं की पहचान की गई है। इनमें से 88% से भी अधिक करदाता सूक्ष्म (36%), लघु (41%) और मध्यम उद्यमों (11%) से जुड़े हुए हैं, जो सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति में शामिल अनेक सेक्‍टरों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जैसा कि नीचे बताया गया है:

राज्य/केंद्र शासित प्रदेश जीएसटीआईएन की गिनती
महाराष्ट्र 15131
कर्नाटक 7254
तमिलनाडु 5589
हरियाणा 3459
पश्चिम बंगाल 2977
तेलंगाना 2863
राजस्थान 2527
उत्तर प्रदेश 2179
गुजरात 2162
पंजाब 1709
मध्य प्रदेश 1694
केरल 1385
दिल्ली 1163
उत्तराखंड 895
असम 583
बिहार 551
आंध्र प्रदेश 516
गोवा 436
चंडीगढ़ 361
छत्तीसगढ़ 192
दादरा और नगर हवेली 181
ओडिशा 128
त्रिपुरा 104
झारखंड 96
मेघालय 88
हिमाचल प्रदेश 60
पांडिचेरी 47
सिक्किम 44
जम्मू-कश्मीर 32
मिजोरम 24
अरुणाचल प्रदेश 2
नगालैंड 2
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह 2
मणिपुर 1
लक्षद्वीप द्वीपसमूह 1
लद्दाख 1
कुल योग  54,439

वैसे तो यह व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है कि राष्ट्र लाखों ईमानदार करदाताओं द्वारा किए जाने वाले कर भुगतान के जरिए जुटाए गए राजस्व से ही विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों एवं कल्याणकारी योजनाओं और बुनियादी ढांचागत सुविधाओं के विकास पर खर्च करने संबंधी अपने दायित्वों को पूरा करता है, लेकिन यह कदम सरकार द्वारा जीएसटी करदाताओं के योगदान के लिए उनसे सीधे संवाद करने का पहला प्रयास है। इसकी विशिष्‍ट सराहना किए जाने के रूप में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड इन करदाताओं को प्रशंसा प्रमाणपत्र जारी करेगा। वस्‍तु और सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) विभिन्‍न करदाताओं को प्रशंसा प्रमाणपत्र ई-मेल द्वारा भेजेगा। करदाता इन प्रमाणपत्रों को प्रिंट और प्रदर्शित कर सकेंगे।

सरकार करदाता सेवाओं में निरंतर सुधार के लिए प्रतिबद्ध है और सभी करदाताओं की ओर से स्वैच्छिक अनुपालन और एक मजबूत एवं सुदृढ़ भारत के लिए राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए उनका सहयोग चाहती है।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More