शामली: बेटियां किसी ने काम नहीं, इस बात को एक बार फिर से साबित कर दिखाया है शामली की कक्षा 10 की छात्रा नंदनी गर्ग ने जिसने सीबीएसई टॉप किया है। नंदिनी ने सीबीएसई में 500 में से 499 अंक प्राप्त कर सीबीएसई में टॉप करने वाली नंदिनी से वन इंडिया ने खास बातचीत की। नंदिनी शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। नंदिनी के सीबीएसई टॉप करने से उनके परिवार और स्कूल में जश्न का माहौल है।
आपको बता दें कि आज यानी मंगलवार को सीबीएसई के 10वी के नतीजे घोषित हुए हैं जिसमे शामली की बेटी नंदिनी ने सीबीएसई टॉप किया है। नंदिनी ने 500 में से 499 अंक प्राप्त किये हैं। नंदिनी ने अपने माता-पिता का ही नहीं बल्कि पूरे शामली का नाम रोशन किया है। नंदिनी शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र के मंडी मार्शगंज में रहती हैं। नंदिनी के परिवार में उसके माता पिता, दो भाई और दादा- दादी रहते हैं। नंदिनी का एक बड़ा भाई है और एक छोटा। नंदिनी का परिवार पढ़ा-लिखा परिवार है। नंदिनी के पिता मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है और नंदिनी की माँ गृहणी हैं। नंदिनी शामली के स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ती हैं और नंदिनी के पिता इस स्कूल के डायरेक्टर भी हैं। नंदिनी के घर और स्कूल में जश्न का माहौल है। नंदिनी का परिवार और स्कूल स्टाफ सभी ने मिलकर स्कूल में जश्न मनाया। नंदिनी की प्रिंसिपल आशु त्यागी ने बताया कि नंदिनी पड़ने में पहले से ही होशियार है और वो हमेशा पढ़ाई में टॉपर रही है। नंदिनी के पिता ने बताया कि नंदिनी स्कूल से घर जाकर 5 घंटे पढ़ाई करती थी और वो किसी प्रकार की एक्स्ट्रा कोचिंग नहीं करती थी।
oneindia