नई दिल्ली: केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने साल 2016 की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने
जा रही हैं। इनमें 25 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
सीबीएसई के इतिहास में परीक्षार्थियों की अब तक की यह सबसे बड़ी संख्या है। पिछले साल के मुकाबले यह 6.3 फीसदी अधिक है। परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की साइट पर देखा जा सकता है।
10वीं की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी और 28 मार्च को समाप्त हो होंगी। 12वीं की परीक्षाएं मार्च से शुरू होंगी और 22 अप्रैल को खत्म होंगी। सीबीएसई ने फ्री टेली काउंसलिंग शुरू की है और यह 22 अप्रैल तक चलेगी। इसमें 76 प्रिंसिपल और कई प्रशिक्षित काउंसलर स्टूडेंट्स एग्जाम संबंधी क्वेरीज के जवाब दे रहे हैं।
2 comments