नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अर्थशास्त्र (इकॉनोमिक्स) और गणित (मैथ) पेपर लीक को लेकर मामला फिलहाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर से नाराज छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्रों ने सीबीएसई ऑफिस के बाहर तिरंगा झंडा लेकर प्रदर्शन कर रहे है। दोबारा परीक्षा कराए जाने के विरोध में छात्र और उनके मां-बाप का कहना है कि सीबीएसई की गलती का खामियाजा छात्र क्यों भुगते।
आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को छात्रों ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया था। इनकी मांग है कि या तो सीबीएसई 10वीं और 12 वीं के सभी पेपरों की दोबारा से परीक्षा कराई जाए या फिर दोबारा परीक्षा कराने के फैसले को ही वापस लिया जाए। पैरंट्स का कहना है कि परीक्षा के लिए बच्चों के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव होता है। जिन बच्चों ने पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपनी परीक्षा दी उन्हें भी फिर से परीक्षा के तनाव से गुजरना होगा।
वहीं सीबीएसई प्रमुख अनिता करवाल का कहना है कि दोबारा परीक्षा कराने का फैसला छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर लिया गया है। उन्होंने कहा, हमने छात्रों के हित में फैसला लिया है। हम उनके हित के लिए काम कर रहे हैं। जल्द ही परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी।
इससे पहले सीबीएसई प्रमुख करवाल ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में सीबीएसई के पेपर लीक होने के संबंध में चर्चा की गई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पेपर लीक की वजह से सीबीएसई 10वीं की गणित और 12 वीं की इकोनॉमिक्स की परीक्षा की तारीख का ऐलान जल्द करेगी।