लखनऊ: उत्तर प्रदेश के खेल, युवा कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री श्री चेतन चैहान ने कहा कि हमारा देश बहुत बड़ी युवा आबादी वाला देश है। इसकी 60 प्रतिशत जनता युवा है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में युवाओं का बड़ा योगदान होता है। इनके अन्दर असीमित ऊर्जा होती है। इन्हें सही रास्ता दिखाना तथा इनकी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करना अत्यन्त आवश्यक है। श्री चैहान ने कहा कि युवाओं को स्कूल, कालेज के साथ ही इन्हें व्यावसायिक प्रशिक्षण देना अत्यन्त आवश्यक है ताकि वे भ्रमित न हों।
श्री चेतन चैहान आज जेल रोड स्थित महानिदेशक युवा कल्याण के सभागार में राज्य स्तरीय युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को जनता के बीच पहुंचाने में युवकों का सहयोग लिया जाये। उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र अधिक से अधिक युवाओं को संगठित एवं एकत्रित करके विकास कार्यों में उनका प्रयोग करें। श्री चैहान ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ब्लाक एवं ग्रामीण स्तर पर अधिक से अधिक खेल आयोजन करके उन्हें आकर्षित किया जाये।
श्री चेतन चैहान ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना, शिक्षा, जागरूकता, स्वच्छ भारत मिशन, मतदाता जागरूकता अभियान तथा अन्य बहुत सी योजनाएं है जिनका प्रचार-प्रसार नवयुवकों द्वारा कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाये।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र एवं युवा कल्याण विभाग आपस में समन्वय स्थापित करके खेल गतिविधियों का संचालन करें। युवा कल्याण विभाग के ग्रामीण स्टेडियमों की जहां आवश्यकता हो प्रयोग करें। श्री चैहान ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करके अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन की जानकारी सूचना विभाग को दें ताकि उसका अधिक से अधिक लोगों में प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से प्रचार किया जा सकें।
प्रमुख सचिव श्रीमती डिम्पल वर्मा ने कहा कि युवा मंगल दल के सहयोग से सहभागिता समन्वय कार्यक्रम के अन्तर्गत केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार/पात्र व्यक्तियों के अन्तिम पायदान तक योजनाओं का लाभ आसानी से पहुंचाया जा सकता है।
बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी महात्मा गांधी श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान, आदर्श युवा ग्राम, सकारात्मक सोच एवं प्रगतिशील भारत, संकल्प से सिद्धि (नये भारत के लिए युवाओं का सशक्तीकरण) देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम, स्वच्छता ही सेवा है, पड़ोस युवा संसद, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस, एक भारत श्रेष्ठ भारत, प्रवासीय भारतीय सम्मेलन तथा जनजातीय युवा आदान-प्रदान आदि कार्यक्रमों पर भी व्यापक विचार-विमर्श किया गया।