नई दिल्ली: भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने केन्द्रीय अफ्रीकन गणराज्य के राष्ट्रीय दिवस के मौके पर वहां की सरकार और लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
केन्द्रीय अफ्रीकन गणराज्य के राष्ट्रपति महामहिम श्री फौस्टिन-अर्चांज टौडेरा को भेजे एक संदेश में भारत के राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने कहा “भारत की सरकार, यहां के लोग और खुद अपनी ओर से, मैं आपको और केन्द्रीय अफ्रीकन गणराज्य के दोस्त समान नागरिकों को आपके राष्ट्रीय दिवस पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए काफी हर्षित हूं।”
मुझे पूरा विश्वास है कि भारत और केन्द्रीय अफ्रीकन गणराज्य के बीच संबंध आने वाले दिनों में, दोनों देशों के लोगों के आपसी हितों को ध्यान में रखते हुए और ज़्यादा मज़बूत होंगे।
आपके बेहतर स्वास्थ्य और व्यक्तिगत कल्याण के साथ-साथ केन्द्रीय अफ्रीकन गणराज्य के लोगों की प्रगति और संपन्नता के संबंध में मेरी शुभकामनाओं को स्वीकार करें।