19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2015

देश-विदेश

नई दिल्ली: केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2015 का परिणाम दिनांक 09 फरवरी, 2016 के प्रेस नोट के तहत घोषित किया गया था, जिसमें नियुक्ति हेतु 224 उम्मीदवारों की अनुशंसा योग्यताक्रम में की गई थी।

केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2015 के नियम 16 (4) और (5) के अनुसार, आयोग ने अंतिम अनुशंसित उम्मीदवार के बाद योग्यताक्रम में एक समेकित आरक्षित सूची भी तैयार की थी।
केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2015 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए आयोग, एतद्द्वारा, आरक्षित सूची में से 35 उम्‍मीदवारों की अनुशंसा करता है, जिसमें सामान्य वर्ग के 13 उम्‍मीदवार, अन्य पिछड़े वर्गों के 21 उम्‍मीदवार तथा अनुसूचित जाति का 01 उम्मीदवार शामिल है। इन उम्‍मीदवारों की सूची संलग्‍न है। गृह मंत्रालय, अनुशंसित उम्‍मीदवारों को सीधे ही सूचित करेगा।

अनुक्रमांक 162730 तथा 202807 वाले अ.पि.व. के 02 उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है तथा अनुक्रमांक 160702 वाले अ.पि.व. के 01 उम्‍मीदवार की उम्‍मीदवारी सशर्त है।
इन 35 उम्मीदवारों की सूची संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अर्थात http://www.upsc.gov.in पर भी उपलब्‍ध है।

केन्द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2015
अंतिम योग्‍यताक्रम में आरक्षित सूची

——————————————–
क्रम सं. अनुक्रमांक नाम
——————————————–
1 013901 अमित कुमार सिंह
2 130792 प्रभाकर सिंह
3 016306 कुमार गौरव
4 021897 परख राजवंशी
5 038370 राजेश कुमार सिंह
6 041853 विशाल सिंह
7 004292 श्‍याम कृष्‍ण पी. एस.
8 110449 हरि नारायण
9 027073 सकालकाले संकेत सुनील
10 007068 विक्रम सिंह
11 116591 आशीष कुमार
12 077017 अभिषेक शर्मा
13 056325 आस्‍था भारद्वाज
14 024012 अजित लोधी
15 202807 गायकवाड महेश भास्‍करराव
16 076090 रवि प्रताप वर्मा
17 025593 धर्मेन्‍द्र सिंह
18 134288 भूपेन्‍द्र
19 149738 हर्षवर्द्धन शर्मा
20 084884 परमेन्‍द्र नारायण सिंह
21 132409 सत्‍यजीत कुमार गुप्‍ता
22 043166 नांगूनूरी अश्विन कुमार
23 142364 गोविंदा यादव
24 028330 अमित यादव
25 142333 नौशीन सी
26 134880 माचीनेनी नवीन यादव
27 145983 अर्पण यदुवंशी
28 160702 विजय कुमार यादव
29 008176 कोवूरू सिद्धार्थ
30 009649 आदर्श वी. धरण
31 039049 विक्‍की शरण
32 026633 अभिनव
33 045027 बारला अनुदीप
34 162730 विभव सैनी
35 206329 प्रभांशु प्रभाकर

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More