25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2015 – अंतिम परिणाम

देश-विदेश

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 12 जुलाई, 2015 को आयोजित केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2015 तथा जनवरी, 2016 में व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के लिए आयोजित साक्षात्‍कार के परिणाम के

आधार पर निम्‍नलिखित सूची योग्‍यता क्रम में उन उम्‍मीदवारों की है, जिनकी अनुशंसा केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल अर्थात् केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ), भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी), केन्‍द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) तथा सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट (समूह क) के पदों पर नियुक्ति के लिए की गई है।

  1. कुल 224 उम्‍मीदवारों की नियुक्ति हेतु अनुशंसा की गई है, जिनका विवरण निम्‍नानुसार है:-
सामान्‍य अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
101 67(02 भू.सै.  सहित) 38(01 भू.सै.  सहित) 18 224

3.सरकार द्वारा विभिन्‍न सेवाओं में नियुक्ति, उपलब्‍ध रिक्तियों के अनुसार तथा उम्‍मीदवारों द्वारा परीक्षा नियवाली में निहित पात्रता संबंधी निर्धारित सभी मानदंडों/प्रावधानों को पूरा किए जाने तथा जांच, जहां आवश्‍यक हो, संतोषजनक ढंग से पूरा किए जाने के अध्‍यधीन की जाएगी। विभिन्‍न सेवाओं में उम्‍मीदवारों का आबंटन, उनके प्राप्‍त रैंक तथा उनके द्वारा प्रदान की गई वरीयता के आधार पर किया जाएगा।

3.सरकार द्वारा सूचित रिक्तियां, जो भरी जानी हैं, की संख्‍या निम्‍नानुसार है:

सेवा का नाम रिक्तियों की कुल संख्‍या
सामान्‍य अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
सी.आर.पी.एफ. 48 25 14 07 94
बी.एस.एफ. 15 07 04 02 28
आई.टी.बी.पी. 26 14 08 04 52
सी.आई.एस.एफ. 21 09 05 02 37
एस.एस.बी. 26 12 07 03 48
योग 136 67 38 18 259*

 * कुल रिक्तियों का 10% भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित,  सहित

5.निम्‍न‍लिखित अनुक्रमांक वाले 11 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है :

001225 002921 005250 007141 017379 041271 043201
102941 107504 116291 166670

6. केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2015 के नियम 16(4) तथा (5) के अनुसार आयोग ने संबंधित श्रेणियों में अंतिम अनुशंसित उम्‍मीदवार के नीचे योग्‍यता क्रम में उम्‍मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार की है, जिसका विवरण निम्‍नानुसार है :

सामान्‍य अ.पि.व. अ.जा. अ.ज.जा. योग
35 30 03 02 70

7. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउन्टर’ स्‍थित है। उम्‍मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं0 011-23385271/23381125 पर प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच किसी भी कार्यदिवस में प्राप्‍त कर सकते हैं । परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अर्थातwww.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा । तथापि, अंक वेबसाइट पर परिणाम की घोषणा की तिथि से 15 दिनों के भीतर अपलोड किए जाएंगे ।

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More