16.3 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2016-अंतिम परिणाम

देश-विदेश

नई दिल्‍ली: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 26 जून, 2016 को आयोजित केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2016 तथा 9 जनवरी से 2 फरवरी, 2017 तक व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के लिए आयोजित साक्षात्‍कार के परिणाम के आधार पर निम्‍नलिखित सूची योग्‍यता क्रम में उन उम्‍मीदवारों की है, जिनकी अनुशंसा केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल अर्थात् केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), भारत-तिब्‍बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी) तथा सशस्‍त्र सीमा बल (एसएसबी) में सहायक कमांडेंट (समूह क) के पदों पर नियुक्ति के लिए की गई है।

  1. नियुक्ति हेतु कुल 189 उम्‍मीदवारों की अनुशंसा की गई है, जिनका विवरण निम्‍नानुसार है:-
सामान् .पि.. .जा. ..जा. योग
89

(03 भू.सै.  सहित)

52

(04 भू.सै.  सहित)

34

 

14 189
  1. सरकार द्वारा विभिन्‍न सेवाओं में नियुक्ति उपलब्‍ध रिक्तियों के अनुसार तथा उम्‍मीदवारों द्वारा परीक्षा नियवाली में निहित पात्रता संबंधी निर्धारित सभी मानदंडों/प्रावधानों को पूरा किए जाने तथा सत्‍यापन, जहां आवश्‍यक हो, संतोषजनक ढंग से पूरा किए जाने के अध्‍यधीन की जाएगी। विभिन्‍न सेवाओं में उम्‍मीदवारों का आबंटन, उनके प्राप्‍त रैंक तथा उनके द्वारा प्रदान की गई वरीयता के आधार पर किया जाएगा।
  2. सरकार द्वारा भरी जाने के लिए सूचित रिक्तियों की संख्‍या निम्‍नानुसार है:
सेवा का नाम रिक्तियों की कुल संख्या
सामान् .पि.. .जा. ..जा. योग
सी.आर.पी.एफ. 49 26 15 07 97
बी.एस.एफ. 15 07 04 02 28
आई.टी.बी.पी. 17 04 06 01 28
एस.एस.बी. 30 15 09 04 58
योग 111 52 34 14 211*

 *कुल रिक्तियों में से पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित 10% रिक्तियों सहित।

  1. निम्‍न‍लिखित अनुक्रमांक वाले 22 अनुशंसित उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है :
0012728 0027660 0049596 0078286 0175432 0196991
0013184 0032667 0051588 0082329 0176808 0211625
0013583 0034117 0053510 0109297 0186662  
0021366 0041625 0055124 0172407 0194114  
  1. केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा, 2016 के नियम 16(4) तथा (5) के अनुसार आयोग ने संबंधित श्रेणियों में अंतिम अनुशंसित उम्‍मीदवार के नीचे योग्‍यता क्रम में उम्‍मीदवारों की एक समेकित आरक्षित सूची तैयार की है, जिसका विवरण निम्‍नानुसार है :
सामान् .पि.. .जा. ..जा. योग
22 20 02 00 44
  1. संघ लोक सेवा आयोग के परिसर में परीक्षा भवन के निकट ‘सुविधा काउन्टर’ स्‍थित है। उम्‍मीदवार अपनी परीक्षा/भर्ती से संबंधित किसी प्रकार की जानकारी/स्‍पष्‍टीकरण व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष सं0 011-23385271/23381125 पर प्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच किसी भी कार्यदिवस में प्राप्‍त कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट अर्थात www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध होगा। तथापि, अंक परिणाम की घोषणा की तिथि से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

पूरी सूची के लिए यहां क्लिक करें –

Related posts

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More