नई दिल्ली: केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड और कर्नाटक को केन्द्रीय सहायता के लिए आज यहां उच्चस्तरीय समिति (एचएलसी) की बैठक की अध्यक्षता की।
समिति ने अंतर-मंत्रालय केन्द्रीय टीम (आईएमसीटी) की रिपोर्टों पर आधारित प्रस्ताव पर गौर किया।आईएमसीटी ने क्रमशः बाढ़ एवं सूखे से प्रभावित उत्तराखंड और कर्नाटक राज्यों का दौरा किया था। एचएलसी नेउत्तराखंड के मामले में राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) और राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एनआरडीडब्ल्यूपी) से कुल मिलाकर 208.91 करोड़ रुपये (188.91+20.00) की सहायता राशि को मंजूरी दी। इसीतरह एचएलसी ने कर्नाटक के मामले में भी राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) से 1782.44 करोड़ रुपयेकी राशि को स्वीकृति दी।
नीति आयोग के उपाध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया, केन्द्रीय गृह सचिव श्री राजीव महर्षि और गृह, वित्त एवं कृषिमंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया।