नई दिल्ली: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने तेजी दिखाते हुए प्रत्यक्ष कर संग्रह, करदाताओं की संख्या, संग्रह की लागत आदि से संबंधि आंकड़े, तथा आवंटित पैन संख्या का आंकड़ा और मूल्यांकन वर्ष 2012-13 में आय तथा आयकर देने वालों के आंकड़े अप्रैल श्रृंखला के तहत जारी किया गया है।
अधिक से अधिक जानकारी सार्वजनिक करने के प्रयास के तहत सीबीडीटी ने मूल्यांकन वर्षों 2013-14 और 2014-15 के लिए आयकर रिटर्न तथा आय से संबंधित आंकड़े जारी किए हैं।इसे जारी करने के बाद हाल के तीन मूल्यांकन वर्षों के आंकड़े सार्वजनिक होने से शोधकर्ताओं, विद्वानों, नीति निर्माताओं, छात्रों और अन्य सभी हितधारकों को आय और कर भुगतान के रुझान का विश्लेषण करने में मदद मिलेगी।
आंकड़ों से संबंधित रिपोर्ट आयकर विभाग की वेबसाइट www.incometaxindia.gov.in पर भी उपलब्ध है।