19 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने केन्‍द्रीय अध्‍यापक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)- जुलाई 2019 के परिणाम घोषित किए

देश-विदेश

नई दिल्ली: केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नई दिल्‍ली में केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा

(सीटीईटी)- जुलाई 2019 के परिणाम घोषित कर दिए। सीटीईटी के 12वें संस्‍करण की  परीक्षा 7 जुलाई, 2019 को देश भर के 104 शहरों के 2,949 केन्‍द्रों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के आसान और निष्‍पक्ष संचालन के लिए शहर के 114 समन्‍वयक, 2942 केन्‍द्रीय निरीक्षकों, 4335 पर्यवेक्षकों और सीबीएसई के 827 अधिकारियों को तैनात किया गया था।

इस परीक्षा के लिए कुल 29.22 लाख उम्‍मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 23.77 लाख उम्‍मीदवार परीक्षा में बैठे।

परीक्षा का परिणाम रिकॉर्ड 23 दिन में घोषित कर दिया गया, जिसमें 3.52 लाख उम्‍मीदवारों को पात्र घोषित कर दिया गया। 3.52 लाख योग्‍य उम्‍मीदवारों में से 2.15 लाख पेपर-1 (प्राइमरी स्‍कूल) और 1.37 लाख पेपर-2 (जूनियर हाई स्‍कूल) से पात्र घोषित किए गए हैं। परिणाम सीटीईटी की वेबसाइट www.ctet.nic.in और सीबीएसई की वेबसाइट www.cbse.nic.in  पर उपलब्‍ध हैं।

सीटीईटी परीक्षा में बैठने वाले उम्‍मीदवारों की मार्कशीट डिजीलॉकर में उपलब्‍ध होगी। पात्रता प्रमाण-पत्र डीजीलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे और पात्र उम्‍मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल पर लॉगइन विवरण प्रदान कर दिया जाएगा।

सीटीईटी परीक्षा का विवरण इस प्रकार है –

 पंजीकृत उम्‍मीदवारपरीक्षा में बैठने वाले उम्‍मीदवारपात्र उम्‍मीदवार
पेपर-I16560911359478214658
पेपर -II12661361017553137172
कुल29,22,22723,77,0313,51,830

उम्‍मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सीटीईटी और सीबीएसई की वेबसाइट पर लॉग इन कर अपने परिणाम देख लें।      

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More