देहरादून: मध्य कमान के सेनाध्यक्ष ले0 जनरल राजन बख्शी ने देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी एवं सैन्य स्टेशन रायवाला का दो दिवसीय दौरा किया। इस दौरे के दौरान उनकी पत्नी एवं मध्य कमान सेना पत्नी कल्याण संघ की क्षेत्रीय अध्यक्षा डा0 ;श्रीमतीद्ध प्रीति बख्शी भी साथ थीं ।भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के दौरे के दौरान ले0 जनरल राजन बख्शी ने आज प्रातः भारतीय सैन्य अकादमी के युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण कर देश की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान देनेवाले जाबांज शहीद सैनिको को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान ले0 जनरल बख्शी ने संस्थान के म्यूजियम का भी दौरा किया तथा वहाॅं के क्षेत्रीय प्रबंधन एवं बेहतर प्रशिक्षण सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये संस्थान की प्रशंसा की ।
ले0 जनरल राजन बख्शी ने रायवाला में आर्टिलरी ब्रिगेड द्वारा की जा रही ओपरेशनल तैयारियों एवं गहन प्रशिक्षण कार्याें का मुआयना किया तथा उस पर संतोष जताया । ले0 जनरल बख्शी ने प्राकृतिक आपदाओं एवं बाढ़ से निपटने के लिये फाॅरमेशन द्वारा की जा रही तैयारियों का भी जायजा लिया। फार्मेशन द्वारा रिषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के साथ संचालित स्वच्छ भारत अभियान के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों तथा आस-पास के इलाकों में रह रहे भूतपूर्व सैनिकांे के लियें संचालित कल्याणकारी योजनाओं की भी ले0 जनरल बख्शी ने प्रशंसा की ।
दौरे के दौरान उपस्थित मध्य कमान सेना पत्नी कल्याण संघ की क्षेत्रीय अध्यक्षा डा0 ;श्रीमतीद्ध प्रीति बख्शी रायवाला सैन्य स्टेशन की सैन्य महिलाओं से मिलीं तथा वीर नारियों, सैन्य कर्मियों के परिवारों एवं उनके बच्चों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की एवं आगे भी ऐसे कार्यो के लिए प्रोत्साहित किया।