देहरादून: प्रदेश की महिला कल्याण एवं बाल विकास, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रेखा आर्या ने विधान सभा स्थित कार्यालय कक्ष में बाल विकास विभाग की बैठक ली।
मंत्री ने महिला एवं बाल विकास से सम्बन्धित योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि महिला सुरक्षा से सम्बन्धित महिला सुरक्षा बटन को इस नवरात्र में लाॅन्च किया जायेगा। इसके संन्दर्भ में जल्द तिथि की भी घोषणा कर दी जायेगी।
बैठक में जानकारी दी गई कि उत्तराखण्ड सरकार बच्चों, महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति दिलाने एवं पोषण से युक्त करने के लिए विशेष अभियान चला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ड्रीम प्रोजेक्ट बच्चों, महिलाओं कोे कुपोषण से मुक्त एवं पोषण से युक्त करना है। उत्तराखण्ड में बच्चों, महिलाओं को कुपोषण से मुक्ति एवं पोषण से युक्त करने के विशेष अभियान के लिये केंद्र सरकार ने पहला पोषण सम्मान उत्तराखण्ड राज्य को दिया है।