कोरोना वायरस को फैलने से रोकने में अपनी ड्यूटी निभाने में विफल रहे दिल्ली सरकार के चार अधिकारियों के खिलाफ केंद्र सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। गृह मंत्रालय ने रविवार को अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है जबकि दो को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। आरोप हैं कि ये अधिकारी एनसीआर क्षेत्र में अपनी काम सही ढंग से करने में विफल रहे। गृह मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘यह नोटिस किया गया है कि इन अधिकारियों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के चेयरपर्सन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराना था। यह समिति आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत गठित की गई थी। मगर प्रथम दृष्टया ये अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाने में विफल रहे हैं।’
These officers failed to ensure public health and safety during the lockdown restrictions to combat #COVID19. Due to the serious lapse in performance of their duties, the competent authority has initiated disciplinary proceedings against these officers: Ministry of Home Affairs https://t.co/37bgPgrygS
— ANI (@ANI) March 29, 2020
गृह मंत्रालय ने बताया कि ये अधिकारी लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य व सुरक्षा को सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं। अपनी ड्यूटी में घोर लापरवाही बरतने की वजह से सक्षम प्राधिकारी ने इन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का फैसला किया है।
दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और डिविजनल कमिश्नर वित्त के प्रधान सचिव को तुरंत निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा गृह और भूमि भवन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और सीलमपुर के एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। Source अमर उजाला