नई दिल्ली: केंद्रीय सूचना आयोग ने अपना मोबाइल एप हिंदी भाषा में भी शुरू कर दिया है जो निम्नलिखित विशेषताओं के साथ गूगल प्ले स्टोर और एपल स्टोर पर उपलब्ध हैः-
- इस मोबाइल एप के जरिए आवेदक अपनी द्वितीय अपील (अपीलों)/शिकायत शिकायतें)/ लिंक पेपर (पेपरों) को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दाखिल कर सकते हैं।
- अपीलकर्ता द्वितीय अपील/शिकायतों को दोनों ही भाषाओं में खोज सकते है और उनका पता लगा सकते है।
- शिकायतों और अपीलों पर सुनवाई की वास्तविक स्थिति की जानकारी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में उपलब्ध कराई गई है।
- अपीलकर्ता सुनवाई नोटिस, फैसीलिटेशन मेमो और फैसलों की प्रति दोनों ही भाषाओं में डाउनलोड कर सकते है।