नई दिल्ली: कर्नल राज्यवर्धन राठौर ने राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाज सुश्री गोहेला बोरो के लिए पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूदी दी है, ताकि उनका चिकित्सकीय उपचार हो सके। यह वित्तीय सहायता ‘खिलाडि़यों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष (पीडीयूएनडब्ल्यूएफएस)’ से दी गई है।
यह सहायता राशि सुश्री बोरो को जनवरी, 2018 तक पहले ही मुहैया कराई जा चुकी 3.37 लाख रुपये से अधिक की रकम के अलावा है।
सुश्री गोहेला बोरो कई अन्य विकारों के साथ-साथ प्रणालीगत ल्यूपस एरिथेमैटोसस से भी पीड़ित है। सुश्री बोरो कोकराझार के अमगूरी गांव के एक अत्यंत गरीब परिवार से हैं।