देहरादून: केेन्द्रीय कर्मचारी कल्याण समिति उत्तराखण्ड, के तत्वाधान में क्षेत्रीय सब-कमेटी के द्वारा आयोजित सिविल सर्विसेज वाॅलीबाल टूर्नामेन्ट का
आयोजन नेशनल हाइड्रोग्राफिक कार्यालय, देहरादून किया गया।
वाॅलीबाल टूर्नामेन्ट का उद्घाटन चीफ हाईड्रोग्राफर भारत सरकार, रियर एडमिरल विनय बधवार ने किया गया। उन्होनें अपने उद्घाटन उद्घोष में प्रतिभागी टीमों को भाग लेने के लिये शुभकामनाए दी तथा टूर्नामेन्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की उद्घाटन मैच एम0ई0एस0 तथा डील के बीच खेला गया, उद्घाटन मैच के दौरान कोमोडोर रवि नौटियाल, कमोडोर ए0के0 जौली, निदेशक लेखा परीक्षा (वायु सेना) अनिल गुप्ता, संसार सिंह, सचिव, (आर0एस0बी0), जितेन्द्र सिंह रावत, सचिव, (आर0एस0बी0, सब-कमेटी वाॅलीबाल) तथा आर0के0 तलवार, जे0सी0एम प्प्प् , डी0एस रावत, अमर थापा, एस0एस0 गुसाई, कलम सिंह जे सी कुकरेती आदि सदस्य उपस्थित रहे। टूर्नामेन्टमें केन्द्रीय विभागों की छः टीमें भाग ले रही है। जिसमें सर्वे आॅफ इण्डिया, एन0एच0ओ0, आई0आई0पी0, एम0ई0एस0, डील तथा ओ0एफ0डी0 है।
टूर्नामेन्ट में आॅल इण्डिया वाॅलीबाल सिवलि सर्विसेज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्तराखण्ड परिक्षेत्र की टीम का चयन किया जायेगा। टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच 04 मार्च को एन0एच0ओ0 के प्रांगण में सम्पन्न होगा जिसमें मुख्य अतिथि हरीश रावत मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जायेगा।