नई दिल्ली: केन्द्रीय पर्यटन, संस्कृति और नागर विमानन राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा ने आज नई दिल्ली में उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री श्री दिनेश धनई के साथ बैठक की। राज्य में पर्यटन विकास के लिए सहायता प्राप्त करने के संबंध में राज्य के मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ने कल डा. महेश शर्मा से भेंट की थी जिसके बाद यह बैठक हुई है।राज्य में पर्यटन की संभावना को उजागर करते हुए श्री दिनेश धनई ने कहा कि राज्य सरकार महत्वाकांक्षी रोपवे परियोजना के जरिये पर्यटन का विकास करना चाहती है। उन्होंने केदारनाथ-लिंचोली रोपवे और टिहरी झील और नई टिहरी के बीच रोपवे विकास के लिए सहायता देने की मांग की जिससे हिमालय का खूबसूरत दृश्य दिखाई देगा।
डा. महेश शर्मा ने प्रसाद योजना के अंतर्गत केदरनाथ रोपवे और पर्यटन मंत्रालय की वृहद राजस्व अर्जन योजना के अंतर्गत टिहरी रोपवे के लिए सहायता देने का आश्वासन दिया। डा. महेश शर्मा ने कहा कि मंत्रालय की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत प्रमुख गंतव्य स्थल के रूप में टिहरी झील क्षेत्र का विकास किया जाएगा। इसमें टिहरी झील के आसपास उद्यान पथ भी बनाया जाएगा। डा. महेश शर्मा ने श्री धनई को आश्वासन दिया कि केन्द्र वर्तमान में पीआईडीडीसी के अंतर्गत राज्य में चल रही पर्यटन संबंधी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए धनराशि प्रदान करने के हर संभव प्रयास कर रहा है।