देहरादून: अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में जिला रेडक्रास सोसायटी की बैठक रेडक्रास भवन देहरादून में आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने रेडक्रास सोसायटी द्वारा जनपद में किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होने सचिव रेडक्रास सोसायटी डा. एम.एस अंसारी को निर्देश दिये कि मुख्य दिवसों पर आयोजित होने वाले रेडक्रास कार्यक्रमों को व्यापक रूप प्रचार-प्रसार करें तथा रेडक्रास सोसायटी के माघ्यम से जन जागरूकता अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। उन्होने निर्देश दिये कि 8 मार्च 2016 को महिला दिवस के अवसर पर लोगों को ‘‘बेटी बचाओ’’ विषय का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि संस्कृति एवं सूचना विभाग में पंजीकृत सांस्कृतिक दल के माध्यम से नुक्कड़ नाटक एवं पोस्टर बैनर के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें तथा मुख्य चैराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर बैनर अवश्य चस्पा करें। उन्होने इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वे महिला दिवस के अवसर पर स्कूलों में प्रतियोगिताएं एवं भू्रण हत्या पर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र/छा़त्राओं के माध्यम से भी लोगों को ‘‘ बेटी बचाओ अभियान से भ्रूण हत्या पर नियंत्रण लगाने हेतु लोगों को जागरूक करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि रेडक्रास सोसायटी के द्वारा संचालित हो रही जनऔषधि केन्द्रों की जैनरिक दवाएं चिकित्सकों द्वारा लिखी जानी चाहिए, उन्होने कहा कि यदि कोई चिकित्सक ब्रांडेड दवा लिखता है तो व्यापक अभियान चलाकर ब्राडेंड दवा लिखने वाले चिकित्सकों के सम्बन्ध में तत्काल अवगत कराये, ताकि ऐसे चिकित्सकों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए निलम्बन की संस्तुति की जायेगी।
बैठक में यह भी प्रकाश में आया है कि स्कूल में पढने वाले कई गरीब बच्चे अपनी फीस नही दे पा रहें है, सोसायटी द्वारा ऐसे बच्चों की सहायता करने के लिए जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दियें हैं वे आर.टी.आई के तहत स्कूल में पढने वाले गरीब बच्चे जो अन्य व्यय का वहन नही कर सकते हैं, ऐसे 10 गरीब बच्चों को चिन्हित करें ताकि उन्हे सुविधा मुहैया कराई जा सके है।
इस अवसर पर सचिव रेडक्रास सोसायटी डा एम.एस अंसारी ने रेडक्रास सोसायटी द्वारा 31 दिसम्बर 2015 तक आय-व्यय की गयी धनराशि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उन्होने कहा कि 31 मार्च 2015 तक का अवशेष धनराशि रू0 19,44,628.00 तथा जनऔषधि केन्द्र ऋषिकेश से आयी धनराशि रू0 18,10,907.00, जनऔषधि केन्द्र सहसपुर से धनराशि रू0 4,57500.00, जनऔषधि केन्द्र विकासनगर से धनराशि रू0 4,86,655.00 की धनराशि प्राप्त हुई। उन्होने बताया कि तीनों केन्द्रों से रू0 27,55062.00 की धनराशि प्राप्त की गयी। उन्होने बताया कि अन्य संसाधनों से रू0 30,92464.00 धनराशि प्राप्त हुई है जिसमें कुल रू0 50,3792.00 की धनराशि आय हुई है, जिसमें रू0 29,33,486.00 की धनराशि व्यय की जा चुकी है तथा रू0 21,03606 की धनराशि एफ.डी.आर सहित शेष है
बैठक में चैयरमैन रेडक्रास सोसायटी रंजीत सिंह वर्मा, वाईस चैयरमैन वेद प्रकाश, मुख्य शिक्षा अधिकारी एस.पी खाली, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागीरथी जंगपागी, कोषाध्यक्ष श्रीमती कल्पना बिष्ट,पार्वती पाण्डे, पूनम भटनागर सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।