देहरादून: मुख्य सचिव एस. रामास्वामी की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण विषयक बैठक सम्पन्न हुयी।
बैठक में मुख्य सचिव एम.रामास्वामी ने समस्त जनपदों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण को लेकर सरकार संकल्पबद्ध है, अतः मलिन बस्तियों के विनियमितीकरण की सरकार की संकल्पना को मूर्तरूप देने के लिए युद्धस्तर पर समयबद्धता से कार्य करें।
मुख्य सचिव द्वारा समस्त जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी एवं नगर निगम/पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिये कि मलिन बस्तियों के चिन्हीकरण का कार्य 4 दिन तथा मलिनबस्तीवासियों के चिन्हीकरण का कार्य 15 दिन में पूरा करें। दिये गए टास्क को उक्त अवधि में पूरा करने के लिए श्री रामास्वामी ने सर्वे टीमों की संख्या दोगुनी करने के निर्देश दिये तथा जिलाधिकारियों को अतिरिक्त टीम गठन हेतु सेवानिवृत्त एवं अनुभवी स्टाॅफ को नियुक्त करने क निर्देश दिये। तथा इस कार्य हेतु सचिव, शहरी विकास को कन्टीजेन्सी तथा व्यवसायिक सेवाएं मद में व्यय उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये।
बैठक में सचिव शहरी विकास डी.एस.गब्र्याल, सचिव कार्मिक आनन्द वर्धन, सचिव आवास मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव लो.नि.वि. अरविन्द सिंह ह्यांकी, जिला अधिकारी देहरादून रविनाथ रमन सहित समस्त जनपदों के अधिकारी उपस्थित थे।