देहरादून: राज्य में मंडियों व राशन की दुकानों के माध्यम से जनता को 60 रूपए प्रति किलो की दर पर प्याज उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व आंगनबाड़ी कार्यकत्री बीमा योजना में बीमाधारकों पर जो प्रीमियम बनता है उसका वहन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा।
सोमवार को बीजापुर हाउस में खाद्य विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री हरीश रावत ने निर्देश दिए कि प्याज की कीमत चाहे कितनी भी अधिक क्यों न हो जाए, सरकार की ओर से चयनित स्थानों पर 60 रूपए प्रति किलो कीमत पर प्याज उपलब्ध करवाना सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि गढ़वाल मंडल में देहरादून मंडी जबकि कुमायूं में रूद्रपुर मंडी के माध्यम से प्याज लिया जाए। संबंधित जिलाधिकारियों द्वारा प्याज की आपूर्ति की मात्रा को प्रमाणित किया जाएगा। प्रयास किया जाए कि प्रत्येक तहसील में दो राशन दुकानों पर प्याज उपलब्ध कराया जा सके। इन राशन की दुकानों पर प्रति दिन प्रति व्यक्ति अधिकततम दो किलो प्याज दिया जाएगा। नाफेड से भी आवश्यकतानुसार प्याज खरीदा जाएगा। मुख्यमंत्री श्री रावत के निर्देश पर देहरादून में 26 राशन दुकानों पर प्याज उपलब्ध करवाना शुरू भी कर दिया गया है। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार लगभग एक माह में नासिक से नया प्याज आना प्रारम्भ हो जाएगा। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इंडियन आॅल कारपोरेशन के अधिकारियों से 5 दिन में रसोई गैस सिलेंडरों का बैकलाॅग पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने रक्षाबंधन के अवसर पर राज्य सरकार प्रदेशवासियों को सौगात के तौर पर प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व आंगनबाड़ी कार्यकत्री बीमा योजना में बीमाधारकों पर जो प्रीमियम बनता है उसका वहन राज्य सरकार द्वारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नागरिकों का सामाजिक सशक्तिकरण राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में अधिक से अधिक खाते खुलवाने के लिए महिला स्वयं सहायता समूहों का सहयोग लिया जाए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इन महिला स्वयं सहायता समूहों को 10 रूपए प्रति खाता प्रोत्साहन राशि दिए जाने के भी निर्देश दिए।