देहरादून: मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में राष्ट्रपति आगमन के तैयारियों के बारे में बैठक हुई। 27 सितम्बर को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की आगवानी राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी, डीएम, एसएसपी करेंगे। जीटीसी हैलीपैड पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री मेयर, प्रमुख सचिव गृह और एडीजी एलओ करेंगे। केदारनाथ में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कमिनश्नर गढ़वाल, आईजी गढ़वाल, डीएम रूद्रप्रयाग, एसपी रूद्रप्रयाग आगवानी करेंगे। हरिद्वार में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मेयर, डीएम, एसएसपी रहेंगे।
बैठक में बताया गया कि राष्ट्रपति 27 सितम्बर को राष्ट्रपति आशियाना के पुनरूद्धार किये गये भवन का उद्घाटन और राष्ट्रपति सचिवालय के लिए बनने वाले 12 रिहायशी यूनिट का शिलान्यास करेंगे। 28 सितम्बर को राष्ट्रपति श्री मुखर्जी केदारनाथ जायेंगे। 28 को ही राष्ट्रपति द्वारा गणमान्य व्यक्तियों को रिसेप्शन दिया जायेगा। 29 सितम्बर को हरिद्वार में गंगा आरती के बाद जौलीग्रांट एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। बैठक में राष्ट्रपति फ्लीट की व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, स्टाफ के ठहरने, खाने और गाड़ी की व्यवस्था, डाक्टर और दवाओं की व्यवस्था आदि को अंतिम रूप दिया गया।
बैठक में डीजीपी एमए गणपति, सचिव गृह विनोद शर्मा, एडीजी अशोक कुमार, सचिव स्वास्थ्य भूपिंदर कौर औलख, आईजी संजय गुंज्याल, डीएम रविनाथ रमन, एसएसपी सदानंद दाते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।