देहरादून: देहरादून की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए आयुक्त गढ़वाल मंडल की अध्यक्षता में एक समन्वय समिति बनाई जाय।
समिति में नगर निगम, एमडीडीए, जल संस्थान, बिजली विभाग, दूरसंचार, यातायात पुलिस, वन विभाग के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। ये निर्देश मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सचिवालय में शहरी यातायात पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए दिए।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि देहरादून की यातायात व्यवस्था में सुधार दिखना चाहिए। इसके लिए कार्यशाला में जो सुझाव आये हैं, उसके अनुरूप एक कार्ययोजना तैयार की जाय। तात्कालिक, मध्यकालिक और दीर्घ कालिक कार्य योजना बनाई जायं। टैªफिक इंजीनियरिंग के लिहाज से जरूरी कदम उठाये जायं। नियमित रूप से इसकी मानिटरिंग की जाय। मुख्य सचिव खुद भी प्रगति की मानिटरिंग करेंगे। को-आर्डिनेशन कमेटी यातायात सुधार की प्राथमिकता तय कर कार्य करेगी।
इससे पूर्व हैदराबाद के कमिश्नर रह चुके सेवानिवृत्त आई.ए.एस. केशव वर्मा, महाराष्ट्र के पूर्व डीजीपी डाॅ.पश्रीचा ने अपने राज्यों में यातायात सुधार के लिए किये गये सफल प्रयोगों को साझा किया। इस दौरान शासन के प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव, विभागों के अध्यक्ष, पुलिस महकमें के एडीजी, आईजी, डीआईजी, एसएसपी समेत तमाम लोग उपस्थित थे।