देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने लोक सेवा आयोग के निर्माणाधीन परीक्षा भवन निर्माण के लिये अपेक्षित धनराशि की स्वीकृति देने के साथ ही आयोग के कार्यालय एवं आवासीय परिसर में सीवरेज लाइन बिछाने के निर्देश दिये है।
बीजापुर अतिथि गृह में शासन के उच्चाधिकारियों, लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों की बैठक में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि लोक सेवा आयोग की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाए। उन्होंने परीक्षा भवन के लिये धनराशि की स्वीकृति के साथ ही जल निकासी की व्यवस्था व सीवरेज लाइन बिछाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि है कि लोक सेवा आयोग की परिधि के पदों की सेवा नियामावलियों में वांछित संशोधन आदि किये जाने में भी आयोग का परामर्श लिया जाए ताकि नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्रता से हो सके। आयोग के अध्यक्ष डाॅ. डी.पी. जोशी ने लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण अपेक्षाओं को पूर्ण करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर लोक सेवा आयोग के विभिन्न सदस्यों के साथ ही मुख्य सचिव एन. रवि शंकर, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।