लखनऊ: राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा श्रीमती विमला बाथम ने हाल ही में जनपद आगरा में दसवीं की छात्रा को जलाये जाने की घटना का स्वतः संज्ञान लेते हुए आज जनपद के जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से प्रकरण की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने पीड़िता को समुचित चिकित्सा, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने एवं दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये।
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य सचिव ने यह जानकारी देते हुए अवगत कराया कि जनपद आगरा के वरिष्ठ पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जानकारी दी है तथा बताया है कि पीड़ित परिवार ने अभियुक्तों के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। पीड़िता को बेहतर चिकित्सा के लिए सफदरजंग अस्पताल, नई दिल्ली रेफर किया गया है।
श्रीमती बाॅथम ने आयोग की सदस्या श्रीमती निर्मला दीक्षित, को मौके पर जाकर पीड़िता के परिवार से भेंट करने और प्रकरण की स्थलीय जांच के निर्देश दिए हैं।