बता दें,कि चैत्र मास का नवरात्र इस बार 6 अप्रैल यानी की आज से आरम्भ हो गया हैं, चैत्र नवरात्रि में देवी मां के नौ रूपों की पूजा अर्चना का यह विशेष पर्व माना जाता हैं। वही मां की पूजा के साथ साथ भक्त देवी को प्रसन्न करने के लिए नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत भी करते हैं।
जिससे मां प्रसन्न होकर अपने भक्तों की हर इच्छा पूर्ण करती हैं और अपना आशीर्वाद और कृपा हमेशा ही अपने भक्तों पर बनाएं रखती है तो आज हम आपको नवरात्रि से जुड़ी कुछ खास और अहम बातों के बारे में बातने जा रहे हैं जिसे जानना आपके लिए बेहद जरूरी होता हैं तो आइए जानते हैं,कि वो कौन सी बातें हैं।
नवरात्रि के पूरे साल में कुल मिलाकर चार बार मनाई जाती हैं चैत्र की नवरात्रि, शारदीय नवरात्रि और दो गुप्त नवरात्रि होती हैं वही नवरात्रि के नौ दिनों में घटस्थापना और अखंड ज्योति के साथ साथ देवी मां की पूजा विशेष रूप से होती हैं वही शारदीय नवरात्रि को महानवरात्रि भी कहा जाता हैं।
क्योंकि यह दशहरे के ठीक एक दिन पहले व्रत को खोला जाता हैं वही गुप्त नवरात्रि भी तंत्र साधना करने वालों के लिए बहुत ही मायने रखती हैं। वही गुप्त नवरात्रि के दिनों में तांत्रिकों द्वारा काली मां की पूजा साधना विशेष रूप से होती हैं।
वही नवरात्रि के पूरे नौ दिनों में देवी मां के नौ अलग—अलग रूपों की आराधना की जाती हैं ये नौ स्वरूप में मां शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यानी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्रि मां हैं।