देहरादून: विगत दिनों विकास खण्ड चकराता में हुई भारी ओलावृष्टी एवं भारी वर्षा के कारण काफी जन धन का नुकसान हुआ है, जिसके आंकलन के लिए जिलाधिकारी रविनाथ रमन एवं जिला स्तरी अधिकारियों के साथ मा. गृह, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, लघु सिंचाई, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रीतम सिंह द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र डुंगरी, बाणाधार, चिल्हाड, सावडा, मिंडाल एवं कुराड आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर आपदा संे हुए नुकसान का जायजा लिया एवं आपदा से प्रभावितो को आर्थिक सहायता राशि के चैक वितरित किये ।
ज्ञातब्य है कि ग्राम डुंगरी, में मलवा आने से केशव सिंह पुत्र रतिराम की मृत्यु हो गयी थी। इस अवसर पर मा. मंत्री उनके घर जानकर उनके परिजनों से मुलाकात की तथा परिवारजनों को ढडांस देते हुए मृत्य की आत्मा को शान्ति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की। इस अवसर पर मा. मंत्री द्वारा मृतक के परिजनों को 4 लाख धनराशि का चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर मात्र मंत्री द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों को आश्वास्त किया कि उनका जो भी नुकसान हुआ है। उनको ंहर हाल में मुआवजा दिया जायेगा जिसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा को क्षेत्र में हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिये गये है। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी अपनी पूरी टीम एवं सभी सम्बन्घित जिला स्तरिय अधिकारियों के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे है। तथा आपदा से जो भी नुकसान हुआ है उसका उनके द्वारा आंकलन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आपदा से जिन लोगों के दुघारू पशुओं की मौत हुई है उसके लिए अधिकतम तीन पशुओं को प्रति पशु 30 हजार रू. की दर से सहायता राशि प्रदान की जायेगी। इसी प्रकार जिन लोगों की बकरी की मृत्यु हुई है उनके लिए अधिकतम 30 बकरियों को 3 हजार प्रति बकरी के हिसाब से आर्थिक सहायता दी जायेगी। तथा जिन लोगों को बैल की मृत्यु हुई है उन्हे 25 हजार की धनराशि दी जायेगी एव जिनके खच्चर की मृत्यु हुई है उनको 16 हजार रू. की आर्थिक सहायता दी जायंगी। इस अवसर पर मा. मंत्री द्वारा कुल 6 लाख 98 हजार के राहत राशि के चैक वितरित किये गये जिसमें 4 लाख मृतक के परिजनों एवं 2 लाख 98 हजार पशुओं के मृत्यु होने पर दिये गये है।
मा. मंत्री प्रीतम सिंह द्वारा जिलाधिकारी रविनाथ रमन को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में कृषि भूमि को काफी क्षति हुई है वह इसका सही आंकलन कर इसकी सूची तैयार करें तथा कोई भी व्यक्ति छुटना नही चाहिए तथा प्रभवितों को हुए नुकसान के आधार पर उन्हे तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाय। उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वह अपने अपने से सम्बन्घित योजनाओं का आंकलन कर चार दिन के बाद सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर इसकी समीक्षा करेगे। निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री द्वारा सिचांई विभाग की समीक्षा की गई जिसमें अधिशासी अभियन्ता सिचाई ने अवगत कराया है कि आपदा के कारण क्षेत्र में 37 सिंचाई की नहरे पूरी तरह से क्षतिग्रसत हुई है, जिससे 2 करोड का नुकसान होने का अनुमान है। इसी प्रकार लोक निर्माण के अधिशासी अभियन्ता ने बताया कि पी.एम.एस.वाई की कई सडके क्षतिग्रस्त हुई है जिससे 1 करोड रू. की क्षति का आंकलन किया गया है।
जिलाधिकारी रविनाथ रमन से सभी जिलास्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व विभाग केे अधिकारियों एवं लेखपालों को निर्देश दिये है कि सभी अधिकारी क्षेत्र में अपनी-अपनी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेगें तथा उनकी जो भी योजनायें क्षति ग्रस्त हुई है उनकी सही-सही आंकलन तैयार कर किसी भी दशा में सोमवार तक अपने-अपने विभागें की रिर्पोट उन्हे उपलब्ध करायेगें। उन्होने क्षेत्र क ेलेखनालों को निर्देश दिये है कि क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण कृषि भूमि को काफी नुकसान हुआ है वह कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मौका मुयावना कर उसकी रिर्पोट उन्हे उपलब्ध करायेगें।