कानपुर नगरथाना चकेरी पुलिस टीम द्वारा सूचना के आधार पर रामादेवी चैराहा व पेउदी गांव के पास से 10 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे/निशादेंही पर चोरी की 26 मोटरसाईकिलें, 01 ई-रिक्शा, 02 चार पहिया वाहन, 04 तमंचें 315 बोर, 08 जीवित कारतूस बरामद हुए।
गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछतांछ पर ज्ञात हुआ कि उनका वाहन चोरी का संगठित गिरोह है, जो उन्नांव, कानपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, लखनऊ, हमीरपुर, रामपुर व देहरादून आदि जनपदों से वाहनों की चोरी करते हैं। कभी-कभी ट्रकों में सवारी के रूप में बैठकर ड्राइवर को कब्जे में लेकर सुनसान स्थान पर ड्राइवर को फेंककर ट्रक व नगदी लूट लेते हैं। ंचोरी किये गये वाहनों की नम्बर प्लेट बदलकर, फर्जी कागज तैयार कर मध्य प्रदेश में जा कर बेच देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त पुष्पेन्द्र व अंकित के विरूद्ध जनपद बांदा, कानपुरनगर के विभिन्न थानों पर चोरी, धोखाधडी व आम्र्स एक्ट के 19-19 अभियोग पंजीकृत हैं।
इस सम्बन्ध में थाना चकेरी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. वीरेन्द्र कुमार निवासी न्यू पीएसी लाइन गिरजानगर, गादियाना थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर।
2. राजेन्द्र निवासी ग्राम दतौली थाना ललौली, जनपद फतैहपुर ं
3. पुष्पेन्द्र निवासी शंकर नगर तन्दवारी, तिन्दवारी जनपद बांदा।
4. अंकित उर्फ कालूराम निवासी मुगूस थाना तिन्दावरी जनपद बांदा।
5. विजय शंकर निवासी ग्राम संगोली चुरगढा थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर।
6. वृन्दावन निवासी ग्राम मोहार थाना अमानगंज जनपद पन्ना, म0प्र0।
7. कलीम निवासी नया बाजार दमोह थाना सिटी कोतवाली जनपद दमोह, म0प्र0।
8. मश्फिक कुरैशी निवासी मोहल्ला गढी थाना कोतवाली सिटी जनपद दमोह, म0प्र0।
9. फरीद खान निवासी थाना मगरौन जनपद फतेहपुर दमोह, म0प्र0।
10. सालू खान निवासी हटा थाना हटा जनपद दमोह, म0प्र0।
बरामदगी
1. चोरी की 26 मोटरसाईकिलें
2. 01 ई-रिक्शा
3. 02 चार पहिया वाहन
4. 04 तमंचें 315 बोर, 08 जीवित कारतूस