नई दिल्ली: कुछ प्रमुख मंत्रालयों के मंत्री चंडीगढ़ में दो दिन के सम्मेलन के दौरान कल पूर्वोत्तर राज्यों के क्षेत्रीय संपादकों के साथ बातचीत करेंगे। क्षेत्रीय मीडिया कर्मियों को मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर प्रदान करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन पत्र सूचना कार्यालय द्वारा किया जा रहा है, ताकि वे सरकार की ओर से हाल में उठाए गए कदमों के गहन परिप्रेक्ष्य और कुछ प्रमुख क्षेत्रों के लिए योजनाओं की रूपरेखा से अवगत हो सकें।
इस सम्मेलन का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल और संघशासित प्रदेश के प्रशासक श्री वी.पी. सिंह बदनोर और केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह करेंगे। इस सम्मेलन के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती मेनका संजय गांधी, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास(स्वतंत्र प्रभार) और प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग, डॉ जितेंद्र सिंह, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री राधा मोहन सिंह, सड़क परिवहन, राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री श्री नितिन गडकरी और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, श्री राम विलास पासवान के साथ बातचीत के सत्र होंगे। इन सत्रों के दौरान मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। इस दौरान मीडिया संचार पर एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि प्रतिभागियों की संचार संबंधी जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने के लिए उनका फीडबैक लिया जा सके।
दस राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश -हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश,असम, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम और चंडीगढ़ के सम्पादक और वरिष्ठ मीडिया कर्मी क्षेत्रीय संपादकों के सम्मेलन में भाग लेंगे। इस अवसर पर सरकार द्वारा हाल में उठाए गए कदमों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है।