नई दिल्ली: ग्रुप कैप्टन चन्द्रशेखर भट्ट ने ग्रुप कैप्टन कौशिक दास से एयरफोर्स स्टेशन, फरीदाबाद की कमान ली। कमान में यह बदलाव स्टेशन परेड ग्राउंड में आयोजित एक भव्य परेड के दौरान हुआ।
ग्रुप कैप्टन भट्ट को 1990 में वायुसेना के लॉजिस्टिक शाखा में कमीशन प्राप्त हुआ था। अपने कार्यकाल के दौरान ग्रुप कैप्टन भट्ट ऑपरेशन बेस और डिपो के विभिन्न पदों पर रहे। इनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ(एओसी-इन-सी) और वायुसेना प्रमुख ने ग्रुप कैप्टन भट्ट की सराहना की है।