सभी जानते हैं कि 7 नवंबर को दीवाली का पर्व मनाया जा रहा हैं। लेकिन दिवाली के पहले के भी सभी त्यौहारों को लोग जमकर मनाते हैं। ऐसे में धनतेरस भी उन्ही में से एक हैं और इस दिन पृथ्वी की समस्त धन-दौलत, संपत्ति, सम्पदा, वैभव और ऐश्वर्य के स्वामी कुबेर की पूजा की जाती है और कहते हैं कि इस दिन शाम को 13 दीप कुबेर जी को समर्पित करना चाहिए और साथ ही मनचाही समृद्धि पाने का एक उपाय हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे करने से आपको लाभ ही लाभ होगा।
कहा जाता है कुबेर भूगर्भ के स्वामी हैं और कुबेर की पूजा से मनुष्य की आंतरिक ऊर्जा जागृत होती है और धन अर्जन का मार्ग प्रशस्त होता है। ऐसे में धनतेरस की शाम कुबेर को इस विशेष मंत्र से आप खुश कर सकते हैं, ध्यान रहे इस मंत्र का जाप 13 बार करना है और 13 दीपों के सामने करना है। आइए जानते हैं वह मंत्र ध्यान रहे इस मंत्र द्वारा चंदन, धूप, दीप, नैवेद्य से पूजन करना लाभदायक होगा।
कुबेर मंत्र :
‘यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धन-धान्य अधिपतये
धन-धान्य समृद्धि में देहि दापय दापय स्वाहा।’