नई दिल्ली: सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली में तैनात सीआईएसएफ के अधिकारियों ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल (एनडीआएफ) नियंत्रण कक्ष को कल रात फ्रांस विमान से आए एक कंटेनर से संदिग्ध रेडियोधर्मी रिसाव की जानकारी दी।
एनडीआरएफ की एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और क्षेत्र को खाली कराया। विकरणों का पता लगाने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने तकनीकी उपकरणों का प्रयोग किया। स्रोत से विकरण का स्तर विभिन्न दूरियों पर चिन्हित किया गया तथा संदिग्ध पार्सलको अलग कर दिया गया। सावधानी के तौर पर कार्गो परिसर को खाली करावा दिया गया।
घटनास्थल पर परमाणु ऊर्जा नियमन बोर्ड (एईआरबी) तथा परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) की टीमें भी पहुंची और सामग्री की पहचान तथा पूर्ण जांच के बाद इसे सुरक्षित घोषित कर दिया गया। अब घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है और इसका यात्री क्षेत्र पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। यहां किसी प्रकार का रिसाव नहीं हुआ था और चिंता की कोई बात नहीं है।