देहरादून: विधानसभा स्थित कार्यालय में समाज कल्याण, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, आयुष शिक्षा, विज्ञान प्रोद्यौगिकी मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग की समीक्षा की। मंत्री ने विभाग द्वारा चलायी जा रही पेंशन योजनाओं जैसे विधवा, विकलांग, वृद्धा सहित अन्य के सम्बंध में अधिकारियें से जानकारी ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी पेंशनों का मार्च, 2016 तक का भुगतान कर दिया गया है। राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे किसान पेंशन के पूर्ण भुगतान के बाद भी कुछ पैसे इस मद में शेष है।
समाज कल्याण मंत्री श्री नेगी ने विभाग द्वारा पेंशन लाभार्थियों का पंजीकरण एवं उनकी पूर्ण जानकारी को कम्प्यूटरीकृत किये जाने की स्थिति की भी समीक्षा की। समाज कल्याण मंत्री ने अधिकारियें को निर्देश दिये कि जून माह से आयोजित होनी वाली बहुद्देशीय शिविरों के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारियों को तैयारी करने को कहा जाय। बहुद्देशीय शिविरों के लिये पहले तहसील स्तर पर फिर ब्लॉक स्तर पर संचालन करने हेतु तैयारी पूर्ण कर लें। श्री नेगी ने अधिकारियें को इन बहुद्देशीय शिविरों में दवा, यंत्र, जांच आदि पर आने वाले खर्चां का विस्तृत विवरण शीघ्र प्रस्तुत करने कहा। शिविरों का लाभ जरूरतमदों तक पहुंचे इसके लिये प्रचार-प्रसार की उचित व्यवस्था की जाने के भी निर्देश दिये।
समाज कल्याण मंत्री ने नारी निकेतन की व्यवस्थाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। इस पर अधिकारियें ने अवगत कराया कि नारी निकेतन की व्यवस्थाओं का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 31 संवासिनियों की सकुशल घर वापसी हो चुकी है। मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्तियों पर चर्चा में अधिकारियों ने अवगत कराया कि इन छात्रवृत्तिओं का केद्रांश अभी तक राज्य सरकार को नहीं मिला है। श्री नेगी ने अधिकारियें को निर्देश दिये कि राज्य की जनता के अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के लिए केन्द्र द्वारा राज्यों को दी जा रही विभिन्न कल्याणकारी येजनओं के भी प्रोत्साहित किया जाय। राज्य के अधिकारी इन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में केन्द्रीय मंत्रालय से सम्पर्क करें। मंत्री ने मानसिक विकलांग, नेत्र जांच, ऐनक वितरण, औषधि वितरण अिद कैम्प जून में संचालित करने के निर्देश अधिकारियें को दिये।