लखनऊ: श्री जगमोहन यादव, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 की अपेक्षानुसार श्री ए0सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक(कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 30/01.07.2015 की रात्रि 2200 बजे से 02.00 बजे तक चार घंटे का सम्पूर्ण प्रदेश के सरांय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं पेट्रोल पम्पों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस महानिरीक्षक(कानून-व्यवस्था), उ0प्र0 द्वारा समस्त जोनल पुलिस महानिरीक्षकों/परिक्षेत्रीय पुलिस उपमहानिरीक्षकों को भेजे गये निर्देश में कहा गया था कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, प्रभारी जनपद के निर्देशन में दिनांक 30/01-07-2015 को रात्रि में 2200 बजे से 2400 बजे तक सराय, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं पेट्रोल पम्प आदि की चेकिंग तथा 2400 बजे से 0200 बजे तक पुलिस पिकेट, गश्त, पेट्रोलिंग आदि की चेकिंग अभियान चलाकर कराया जाये । चेकिंग की समस्त कार्यवाही सावधानीपूर्वक एवं निष्पक्षता से की जाय।
उक्त निर्देश के अनुपालन में पूरे प्रदेश में सरांय, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं पेट्रोल पम्पों पर चेकिंग की गयी। इस अभियान के अन्तर्गत कुल 7676 स्थानों में 6094 व्यक्तियों को चेक किया गया तथा 23 अभियोग पंजीकृत करते हुए 408 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।