नई दिल्ली: चेन्नई हवाई अड्डे पर खड़े चार विमानों में से तीन विमान आज दिल्ली, मुंबई और पोर्टब्लेयर के लिए रवाना हो गए,
जबकि एक कार्गो विमान सिंगकार्गो बी747 बैंगलोर से होकर सिंगापुर के लिए रवाना हो गया। इसके अलावा आज शाम पांच बजे तक चार और विमान चेन्नई से रवाना हो जाएंगे।
चेन्नई हवाई अड्डे पर कल शाम तक तकनीकी, यात्री और राहत विमानों का वीएफआर (दृश्य उड़ान नियम) दिन में परिचालन के लिए उपलब्ध हो जाएगा तथा रनवे और टैक्सीवे से पानी हट गया है। सभी विमानों के लिए आईएफआर (उड़ान नियम उपकरण) बहाल करने के लिए हवाई अड्डा प्रणाली, सीएनएस उपकरण, आईटी प्रणाली, मौसम उपकरणों की मरम्मत की जा रही है।