नई दिल्ली: चेन्नई क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए खाद्य पदार्थ निर्माण कंपनियों ने 48 ट्रकों में कुल 157 मिट्रीक टन खाद्य सामग्री भेजी है, जिनमें नूडल्स, बिस्केट, ब्रेड, दूध का पाउडर, तैयार
भोजन आदि शामिल हैं। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने आज यहां आयोजित एक बैठक में इस प्रयास की सराहना की। इस बैठक में खाद्य पदार्थ निर्माण कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें नेस्ले इंडिया के कार्यकारी अधिकारी श्री सुरेश नारायणन एवं श्री एल.बालाजी, एमटीआर फूड्स के कार्यकारी अधिकारी श्री संजय शर्मा, मदर डेयरी के कार्यकारी अधिकारी श्री शिव नागराजन, ब्रिटानिया के प्रबंध निदेशक श्री वरुण बेरी, कोकाकोला इंडिया के कार्यकारी निदेशक श्री गुलशन कालरा, आईटीसी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक श्री संजीव पुरी एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री वी.एल.राजेश, परनॉड रिकार्ड के उपाध्यक्ष श्री सुनील दुग्गल, बिसलेरी के निदेशक श्री कदीर खान और तमिलनाडु सरकार के पीआरसी श्री जयबीर सिंह बजाज शामिल थे।
खाद्य संस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल के आह्वान पर खाद्य पदार्थ निर्माण कंपनियों ने तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए तैयार खाद्य सामग्री और बोतल बंद पीने के पानी की आपूर्ति की थी। 157 मिट्रीक टन की जो खाद्य सामग्री और पीने के पानी की आपूर्ति की गई, उनमें मेसर्स नेस्ले इंडिया ने 55.18 एमटी, मेसर्स ब्रिटानिया ने 14.35 एमटी, मेसर्स आईटीसी 33.08 एमटी, मेसर्स परनॉड रिकार्ड ने 12 एमटी, मेसर्स एमटीआर ग्रुप ने 10.05 एमटी, मेसर्स पारले ने 26.35 एमटी, मेसर्स मदर डेयरी फ्रूट एंड वेजीटेबल लिमिटेड ने 4 एमटी और मेसर्स सेवोराइट लिमिटेड ने 2 एमटी खाद्य सामग्री भेजी। इसके अलावा मेसर्स पेप्सिको इंडिया ने 12 हजार लीटर, मेसर्स कोका-कोला इंडिया ने 50 हजार लीटर और मेसर्स बिसलेरी लिमिटेड ने 18 हजार लीटर बोतल बंद पीने का पानी मुहैया कराया। श्रीमती हरसिमरत कौर बादल ने कंपनियों के इन प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
मंत्रालय के अधीन भारतीय उपज प्रसंस्करण पौद्योगिकी संस्थान, तंजावुर ने भी अपने अध्यापकों और छात्रों की मदद से राहत सामग्री की व्यवस्था की है। इसके तहत ब्रेड, पानी और कंबल इत्यादि तंजावुर के जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को सौंपे गए।