आईपीएल के मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों से हरा दिया. राजस्थान की ये पांच मैचों में तीसरी हार है. 205 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 140 रनों पर ढेर हो गई. राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा 45 रन बेन स्टोक्स ने बनाए. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका. दीपक चाहर ने 30 रन देकर दो विकेट लिए.
शेन वॉटसन ने शुरू में मिले दो जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर आज यहां अपने टी20 करियर का चौथा शतक जमाया जिससे चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल मैच में पांच विकेट पर 204 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया. सलामी बल्लेबाज वॉटसन ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 57 गेंदों पर 106 रन बनाये जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल हैं. उनके बाद चेन्नई की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर सुरेश रैना (29 गेंदों पर 46 रन) का रहा जिनके साथ वाटसन ने दूसरे विकेट के लिये 81 रन की साझेदारी की. ड्वेन ब्रावो 24 रन बनाकर नाबाद रहे. रॉयल्स की तरफ से श्रेयस गोपाल ने 20 रन देकर तीन और बेन लागलिन ने 38 रन देकर दो विकेट लिए.
चेन्नई ने पहले 13 ओवर में लगभग 11.50 के रन रेट से रन बनाकर स्कोर 150 रन पर पहुंचा दिया था लेकिन इसके बाद रॉयल्स के गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की और अंतिम सात ओवरों में केवल 7.71 के रन रेट से 54 रन दिए. लंबे समय तक राजस्थान रायल्स का अहम अंग रहे वाटसन ने अपनी इस पूर्व टीम के कमजोर आक्रमण और लचर क्षेत्ररक्षण का पूरा फायदा उठाया. उन्हें पहले दो ओवरों में दो जीवनदान मिले. दोनों अवसरों पर राहुल त्रिपाठी ने उनका कैच छोड़ा. इनमें से पहला कैच काफी आसान था.