कोलकाता: भारत की किशोर अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंड मास्टर वंतिका अग्रवाल ने यहां जारी कोलकाता इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर ओपन चेस टूर्नामेंट में दो बार की राष्ट्रीय चैम्पियन मुराली कार्तिकेयान को मात दी। न्यूटाउन स्कूल में इस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में वंतिका ने ओएनजीसी की मुराली को मात देकर बड़ी सफलता हासिल की है।
इसके अलावा, 55 वर्षीय दिग्गज अंतर्राष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर और इंडियन ओएल कोर्पोरेशन के डी.वी. प्रसाद ने ग्रैंडमास्टर और इंटीग्रल कोच फेक्टरी के दीपान चक्रवर्ती को मात दी।
पूर्व वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन ग्रैंडमास्टर अभीजीत गुप्ता ने संघर्षपूर्ण मुकाबला करते हुए किशोर खिलाड़ी राजा रित्विक के खिलाफ मैच ड्रॉ कर लिया। इसके अलावा, साई विश्वेश और मोहम्मद फहाद रहमान के मैच भी ड्रॉ हुए। साई विश्वेश ने ग्रैंड मास्टर एडम तुकाएव के खिलाफ और बांग्लादेश के फहाद ने रोहित ललितबाबू के खिलाफ ड्रॉ मैच खेलाग।