विश्वनाथन आनंद यहां अल्टीबाक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में मौजूदा विश्व चैम्पियन नार्वे के मैग्नस कार्लसन से ड्रा खेल खिताब की दौड़ में बने हुए हैं। पांच बार के विश्व चैम्पियन भारतीय दिग्गज के खिलाफ टूर्नामेंट में दो जीत के साथ शीर्ष पर चल रहे कार्लसन कुछ खास नहीं कर सके और ड्रा खेल कर संतुष्ट दिखे।
आनंद ने शुरूआती चालों से ही कार्लसन को चौका दिया जिसके बाद उन्हें वापसी का मौका मिला और 45 चाल के बाद दोनों खिलाड़ी ड्रा पर सहमत हो गये। चीन के डिंग लिरेन ने चोट के कारण टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। उनके फ्रैक्चर कूल्हे की सर्जरी हुई है।
कार्लसन (3.5 अंक) अभी भी एक अंक की बढ़त के साथ शीर्ष पर काबिज है जबकि अर्मेनिया के लीवोन अरोनिया और रूस के सरगेई कारजाकिन दूसरे स्थान पर है। आनंद अमेरिका के तीन खिलाडिय़ों हिकारू नाकामूरा, फैबियानो कारूआना और वेस्ले सो के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है। इन चारों खिलाडिय़ों के दो-दो अंक है।