भारत और इंग्लैडं के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। लार्ड्स के क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले के पहले दिन बारिश की वजह से मैच नहीं खेला जा सका। ऐसे में आज टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू किया गया। टास जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लेने वाले कप्तान विराट कोहली ने टीम में कुछ बड़े बदलाव किए. इसमें सबसे बड़ा बदलाव शिखर धवन के रूप में मिला, जिनकी जगह टीम के प्लेइंग इलेवन में चेतेश्वर पुजारा को खेलाया है। वहीं दूसरे बदलाव में तेज गेंदबाज उमेश यादव की जगह स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव को टीम में जगह दी गयी है।
बात अगर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के बाहर होने की वजह को लेकर देखा जाए तो इसका कारण धवन द्वारा पहले टेस्ट मैच में पूरी तरह से फ्लाप होना है। उन्होंने भारतीय टीम की तरफ से दोनों ही पारी में पहले टेस्ट मैच के दौरान बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन किया था। ऐसे में कप्तान विराट कोहली ने उनकी जगह टीम में चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया।
ये रही टीम इंडिया
विराट कोहली, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन और ईशांत शर्मा