हरिद्वार/देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत सोमवार को जनपद हरिद्वार के छापुर शेरअफगानपुर में ईद मिलन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री रावत ने सभी को ईद की शुभकामनाएं व बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हम सब के बीच मोहब्बत और आपसी भाईचारा बढ़ाता है।
रमजान का पाक महीना इबादतों का महीना होता है, रोजा अफ्तारी के बाद सबके दिलों में खुशी भर जाती है। उन्होंने कहा कि सूबे की खुशहाली के लिए सभी धर्मोें के लोग सभी त्योहारों में सम्मिलित हो, जिससे सभी धर्मों में आपसी भाईचारा और सदभाव की भावना बनी रहे। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड कौमी एकता की मिसाल है, इसलिए सभी त्यौहार होली, दीपावली, ईद में सभी धर्मों के लोग शामिल हो एवं सर्वधर्म समभाव की मिसाल को बनाये रखें। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 में होने वाले अर्द्ध कुम्भ एवं आगामी कांवड़ मेले के लिए श्रद्धालुओं की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों के गन्ने की फसल को हुए नुकसान का भुगतान शीघ्र किया जायेगा। शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सरकारी स्कूलों में पायलेट प्रोजक्ट के तहत अंगे्रजी पढ़ाई जायेगी और बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर विधायक ममता राकेश, चैधरी राजेन्द्र सिंह, राव अफ्फाक अली, विरेन्द्र सिंह सैनी, मास्टर सतपाल, सुबोध राकेश, यशपाल राणा, मनोहर लाल शर्मा, मुफ्ती अब्दुल फारिक, मोहम्मद उमर, अब्दुल अजीज आदि उपस्थित थे।