केरल में मदरसे ने छात्रा को सिर्फ इसलिए यहां से निष्कासित कर दिया क्योंकि उसने एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने माथे पर बिंदी लगा ली थी। लड़की के पिता ने इस बारे में फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी देते हुए लिखा है कि उनकी बेटी हिना को मदरसा ने इसलिए निष्कासित कर दिया क्योंकि उनकी बेटी ने शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के लिए चंदन की बिंदी अपने माथे पर लगा ली थी। बेटी के पिता का यह फेसबुक पोस्ट लोगों के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
पिता ने कसा तंज
हिना के पिता उमर मलायिल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा है कि उनकी बेटी पढ़ाई के साथ गाने, एक्टिंग में भी काफी प्रतिभावान है, वह हमेशा अपने स्कूल और मदरसे में फर्स्ट आती है, उसने जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मदरसा की ओर से कराई गई परीक्षा में उसने पांचवी रैंक हासिल की थी, इसके बाद भी मौजूदा सत्र से मदरसा ने हिना को निष्कासित कर दिया है क्योंकि उसने एक फिल्म में एक्टिंग के लिए माथे पर बिंदी लगा ली थी। अच्छी बात यह है कि इन लोगों ने मेरी बेटी को पत्थर से मार-मारकर मौत के घाट उतारने का फरमान नहीं सुनाया।
कई लोगों ने किया समर्थन
बेटी के पिता ने हिना की तस्वीर को भी फेसबुक पोस्ट में साझा किया है। इस पोस्ट के साझा होते ही बड़ी संख्या में लोगों ने इसे शेयर किया है और लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं। कई लोगों ने उनके इस पोस्ट के लिए उन्हे बधाई दी है और मदरसा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। लेकिन वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका कहना है कि यह इस्लाम के विचारों और उसकी छवि को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है।
मैं 100 फीसदी धर्म को मानने वाला
हालांकि उमर ने इन तमाम आलोचनाओं को जवाब कमेंट में नहीं दिया है, बल्क एक अलग पोस्ट के जरिए उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दिया है, जिसमे उन्होंने कहा है कि जो लोग इस मामले में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं वह इससे दूर रहे, यह वैश्विक मुद्दा नहीं है, इसके लिए धर्म को बदनाम नहीं करें और इस स्थिति का फायदा नहीं उठाएं। यह पूरी तरह से स्थानीय मुद्दा है, मैं ऐसा आदमी नहीं हूं जो अपने समुदाय के लोगों की आलोचना करूं, मैं 100 फीसदी इसे मानने वाला हूं, मैं अपने धर्म को प्यार करता हूं, मैं दूसरे धर्म का समर्थन और उनका सम्मान करता हूं, मैं मानवता से प्यार करता हूं।
मेरा विरोध मदरसे के रवैये पर
हिना के पिता ने लिखा है कि जो लोग मुझे गालियां दे रहे हैं, क्या आप लोगों ने इस मामले के पीछे के सच को जानने की कोशिश की, क्या आपने मुझसे मैसेंजर पर इस मामले में कुछ पूछा। उमर ने पूछा है कि आखिर क्यों उनकी बेटी को मदरसे से बाहर निकाल दिया गया, जबकि उसके साथ पढ़ने वाली तमाम बच्चियां अलग-अलग कार्यक्रकमों में हिस्सा लेती हैं और बिंदी लगाती हैं, क्या यह सामान्य बात नहीं है कि बच्चे पढ़ाई के साथ गाना गाते हैं, एक्टिंग करते हैं, मेरा विरोध सिर्फ इसके लिए था। By Oneindia